मीरगंज 20 जुलाई
थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर बाजार मे एक टूर ट्रेवेल्स एजेंसी के संचालक कोरोना पाजिटीव पाए जाने से बाजार मे हडकम्प मच गया है। मौके पर पहुची स्वास्थ्य टीम उसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए असपताल ले गयी ।
गोधना प्राथमिक विद्यालय पर 13 जुलाई को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने 111 लोगो की रैडम सैम्पलिंग कराई थी। जिसकी रिपोर्ट रविवार रात आने पर बाजार मे हडकम्प मच गया। सोमवार दोपहर पहुची स्वास्थ्य टीम की एम्बुलेंस इलाज के लिए उसे जौनपुर ले गयी। ग्राम प्रधान ने गांव मे कोरोना पाजिटीव गांव का पोस्टर लगवा कर पाजिटीव व्यक्ति के घर को बेरिकेटिंग करा दिया है|
कोरोना निगरानी टीम के चिकित्सक डा बीएल यादव ने बताया की कोरोना पाजिटीव व्यक्ति को इलाज के लिए मछलीशहर भेजा गया है। परिवार के अन्य सदस्यों को होम क्वारटीन रहने के निर्देश दिए गये हैं।
मीरगंज(जौनपुर)
0 Comments