Recent Tube

header ads

मड़ियाहूं पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा,दो बाइक ,आधा दर्जन मोबाइल व सोने की चैन की धनराशि बरामद।Don News Express


मड़ियाहूं ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार की भोर में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने खेताब चड़ई पुलिया पर तीन शातिर चोरों को धर दबोचा उनके पास से दो बाइक ,आधा दर्जन मोबाइल व सोने की चैन की धनराशि बरामद कर जेल भेजा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात गश्त पर निकले कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन ,उप निरीक्षक सुरेंद्र दुबे, शिव पूजन व सिपाही सर्विस विक्रम यादव, अनिल सिंह रात में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर भोर में चड़ई पुलिया के पास घेराबंदी के बाद दो बाइक पर सवार तीन लोगों को आता देख पुलिस ने जब रोका तो वे भागने लगे मगर पुलिस की घेराबंदी में तीनो शातिर चोर पकड़े गए पकड़े गए चोरों से जब पूछताछ की गई तो तीनों केराकत थाना क्षेत्र के शातिर चोर निकले पूछने पर अपना नाम शशीकांत उर्फ शिवा वर्मा, फिरोज उर्फ फ़ैज़ ग्राम बीरमपुर थाना केराकत व सौरभ सिंह उर्फ गोलू ग्राम देवकली थाना केराकत बताया इनके विरुद्ध बाइक चोरी का मुकदमा थाना रोहनिया वाराणसी मोबाइल चोरी का मुकदमा थाना सिकरारा व चैन स्नैचिंग का मुकदमा मडियाहूं कोतवाली में दर्ज है।

Post a Comment

0 Comments