*विकास दुबे के सर पे था एक बड़े नेता का हाथ*
कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों के हत्यारे आतंकी विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर ले कर आ रही STF की टीम के सामने विकास दुबे ने कई राज उगले हैं।जिससे बहुत लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं ।
उसने कानपुर से लखनऊ तक कई कारोबारियों अफसरों और नेताओं के नाम बताए है साथ ही राज्य सरकार के एक बड़े नेता से अपने नजदीकी रिश्तों का भी खुलासा किया ।विकास ने बताया कि फरारी के दौरान एक बड़े नेता की भरपूर मदद उसे मिली ।
उज्जैन के एक शराब व्यापारी का भी सहयोग उसे मिला ।
0 Comments