Recent Tube

header ads

दबंगों ने धारदार हथियार से किया हमला, चार घायल।Don News Express

दबंगों ने धारदार हथियार से किया हमला, चार घायल
। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चिरैयाडीह गांव में जमीनी विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर धारदार हथियार व लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार चिरैयाडीह लोहिया गांव होने के कारण लोहिया सड़क बनाई गई थी। जिसे विजय मिश्र पक्ष ने शासन द्वारा निर्मित सीमेंटेड सड़क पर मिट्टी पाटकर अतिक्रमण कर लिया। पड़ोसी प्रमोद चौहान के दरवाजे के पास से बारिश का पानी बहाने का दबाव बना रहे थे। जबकि इस प्रकरण की सूचना जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, थानाध्यक्ष सरायख्वाजा को लिखित दिया गया। मौके पर 112 नम्बर पुलिस भी आयी परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रमोद का आरोप है कि आये दिन दबंग लोग मार देने की धमकी देते थे। गुरुवार को प्रमोद अपनी जमीन की घेराबंदी बांस से करने लगे तभी विपक्षी लोगों ने 35 वर्षीय सुनीता को बांस उखाड़ कर पीट दिया। चचेरी बहन चंद्रकला चौहान छुड़ाने लगी। अधिक संख्या में विपक्षी मौके पर पहुंच गए। सभी जुटकर मारने पीटने लगे जिससे प्रमोद, चंद्रकला, आलोक, शशिकला चौहान को घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Post a Comment

0 Comments