डम्फर की टक्कर से बाइक चालक की मौत,
बाइक पर पीछे सवार युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर। मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर बुढ़िया के इनारा (पांडेयपुर) के पास बुधवार की सुबह करीब 8 बजे मुंगरा बादशाहपुर की ओर आ रहे तेज रफतार डम्फर से बाइक में पीछे से टक्कर हो जाने से 35 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे बैठा 22 वर्षीय युवक को गंभीर चोट आई । बताते हैं कि ग्राम बरायी पटी, थाना सर्कुलहा, देवरिया निवासी 35 वर्षीय सत्येंद्र यादव पुत्र श्याम बदन यादव व ग्राम अलीपुर , थाना मड़ियाहू , जौनपुर निवासी 22 वर्षीय शनि कुमार सरोज पुत्र जवाहर लाल सरोज के साथ बुधवार को सुबह कौशाम्बी से बाइक पर सवार होकर देवरिया जाने के लिए निकले जैसे ही वह मुंगरा बादशाहपुर के बुढ़िया का इनारा के पास पहुचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफतार डम्फर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक डम्फर में फंस कर काफी दूर तक डम्फर उसे घसीटता हुआ ले गया। जिससे बाइक चालक सतेंद्र की जहां मौत हो गई वहीं बाइक पर पीछे बैठा शनि गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से शनि को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर में भर्ती कराया गया। जहां हालात गम्भीर देख चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । बताते हैं कि सत्येंद्र यादव कौशाम्बी में कृषि विभाग में कार्यरत थे। सत्येंद्र किसी आवश्यक कार्य से देवरिया अपने घर बाइक से जा रहे थे। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने जहां शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया वहीं डंफर को अपने कब्जे में ले लिया। डंफर चालक मौके से भाग निकला।
0 Comments