Recent Tube

header ads

सिकरारा विद्युत उपकेंद्र पर हो रही भारी बिजली कटौती के विरोध में आम आदमी पार्टी का ज्ञापन।Don News Express

 जौनपुर!आज आम आदमी पार्टी जौनपुर   ने रीठी और ककोहिया सिकरारा विद्युत उपकेंद्र पर भारी बिजली की कटौती और वोल्टेज का डाउन को लेकर  जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि जिस तरह बिजली की कटौती योगी सरकार में की जा रही है उससे किसान परेशान है। जो बिजली थोड़ी बहुत मिल रही है, वोल्टेज इतना डाउन है कि पंखा भी नहीं चल पा रहा है, तो ट्यूबेल कहां से चलेगा। धान की बेहन तैयार है, लेकिन रूपाई ही नहीं हो रही है ।आम आदमी पार्टी किसानों के लिए हर समय लड़ाई लड़ती आ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि रीठी ग्राम सभा और क कोहिया के साथ बिजली विभाग सौतेला व्यवहार करता रहता है। सिकरारा उपकेंद्र से रीठी ग्राम सभा में जो लाइट आती है ,उसका एक फेस काटकर दूसरे में लगा दिया जाता है ,इससे वहां के किसान बहुत ही प्रभावित हैं। इसके पहले बिजली विभाग को भी कई बार ज्ञापन दिया गया लेकिन आज तक उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई ।आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो कि किसानों के लिए चाहे चकबंदी का मामला हो ,चाहे सड़क का मामला, चाहे किसानों के साथ हो रहे अत्याचार का मामला, लूट और डकैती का मामला हो, सबके खिलाफ आम आदमी पार्टी हमेशा लड़ती आई है और लड़ती रहेगी । इसी क्रम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद जैदी ने कहा कि जिस तरह योगी सरकार अपराध को बढ़ावा दे रही है और पूरे उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश बना कर रख दिया है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष(दक्षिणी) बंटी अग्रहरी ने कहा कि योगी सरकार में जिस तरह से किसानों को नहीं सुना जा रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान ही हमारे देश के अन्नदाता है ,लेकिन भारी बिजली कटौती के कारण वह लोग बहुत ही परेशान हैं। योगी सरकार में बढ़ रहे अपराध को रोकथाम करने में असफल है इनके कार्यकाल में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ,लूट और डकैती और बलात्कार के मामले हर रोज आ रहे हैं ।यह सरकार पूरी तरह से विफल है इनके खिलाफ हिंदुस्तान में इकलौती ऐसी पार्टी है आम आदमी पार्टी, जो कि  जनता के हित को देखते हुए हमेशा लड़ाई लड़ती रहती है ।इस कार्यक्रम में शामिल साथी वरिष्ठ नेता  हिंन्छ नारायण तिवारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िला महा सचिव ज़रक़ाब ख़ान (अली), विशाल यादव ,आलोक राजभर आदि लोग शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments