जौनपुर। कांग्रेस पार्टी की बहुप्रतिक्षित जौनपुर जिला कमेटी की लिस्ट गुरूवार को आ गयी। नई कमेटी में ज्यादातर युवाओं को तरजीह दिया गया है। उत्तर प्रदेश कार्यालय से आयी सूची में सभी वर्गो को जोड़ने व हर क्षेत्र में पहुंचने के लिए भारी भरकम कमेटी का गठन किया गया है।जिसमें पांच उपाध्यक्ष, नौ महासचिव, एक कोषाध्यक्ष और 27 लोगो को सचिव की जिम्मेदारी सौपी गयी है।
इस नयी कार्यकारणी की जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने पार्टी कार्यालय पर विधिवत घोषणा की।इस अवसर तौकीर खान दिल्लूू बब्बी खान इकबाल हुसैन सरवर अहमद एडवोकेट ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी।
इस नयी कार्यकारणी की जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने पार्टी कार्यालय पर विधिवत घोषणा की।इस अवसर तौकीर खान दिल्लूू बब्बी खान इकबाल हुसैन सरवर अहमद एडवोकेट ने हर्ष व्यक्त किया एवं बधाई दी।
0 Comments