Recent Tube

header ads

युवक की सिर कूचकर हत्या, खेत में खड़ी बोलेरो में मिला शव।Don News Express


युवक की सिर कूचकर हत्या, खेत में खड़ी बोलेरो में मिला शव

खुटहन ( जौनपुर) 25 जुलाई
महमदपुर पुर गांव में इमामापुर मार्ग के बगल शनिवार की सुबह खेत में खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में युवक की सिर कूचकर हत्या के बाद शव वाहन में पड़ा हुआ पाये जाने से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे ग्रामीणो ने उसकी शिनाख़्त कर दिया। मृतक तिघरा बाजार में जनरल स्टोर की दुकान चलाता था। उसके स्वजनो का कहना है कि वह शुक्रवार की शाम अपनी बोलेरो गाड़ी लेकर जफराबाद एक बारात में सामिल होने की बात कहकर घर से निकला था। घटनास्थल पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। वाहन के पास ही शराब की शीशियां, ग्लाश और नमकीन के खाली पैकेट भी पड़े मिले। 

खेतासराय कस्बा निवासी अशोक  कुमार (38) पुत्र रामधनी की ससुराल स्थानीय थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में है। वर्षो पूर्व वह तिघरा बाजार में ही एक मकान खरीदकर पत्नी व दो बच्चो के साथ रहता चला आ रहा है। इसी मकान में उसकी जनरल स्टोर व ब्यूटीपार्लर की दुकान भी संचालित है। पति पत्नी मिलकर दोनों दुकानों को संचालित करते रहे है। मृतक की पत्नी रीशू देवी ने बताया कि वह शुक्रवार की शाम लगभग आठ बजे घर से जफराबाद एक बारात में सामिल होने की बात कहकर अपनी बोलेरो खुद चलाते हुए निकले थे। उसने पति की हत्या क्यो और किसने की इसपर पूरी तरह अनभिज्ञता जाहिर की। मृतक मेहनती और मिलनसार प्रवृत्ति का था। उससे किसी की ऐसी रंजिश भी नहीं थी कि हत्या तक की नौबत आये। शव की स्थिति देख लगता है कि हत्यारे उसके सिर पर लोहे की राड व ठोस पदार्थ से हमला कर मौत के घाट उतारा है। पुलिस विभिन्न दृष्टिकोणो से। घटना की छानबीन में लगी हुई है।

Post a Comment

0 Comments