Recent Tube

header ads

बेटियां बैलों के अभाव मे खुद खेत में हल चला रहीं थीं,सोनू सूद ने घर भेजा ट्रैक्टर।Don News Express

एक जरूरतमंद किसान की बेटियां बैलों के अभाव मे खुद खेत में हल चला रहीं थीं। वीडियो वायरल हुआ। अभिनेता सोनू सूद की नजर पड़ी। आज उन्होने किसान के घर ट्रैक्टर ही भेज दिया। घर के सामने नया ट्रैक्टर खड़ा देखकर किसान का परिवार हैरान रह गया। 

मामला, आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले का है। नागेश्वर राव पहले चाय की दुकान चलाकर रोजी-रोटी चलाते थे। लॉकडाउन के बीच दुकान बंद हो गई। बेचारे गांव लौट आए और खेती-किसानी में जुट गए। गरीबी के कारण बैल भी नहीं थे तो बेटियां ही हल चलाकर पिता की मदद करने लगी। वायरल हुए वीडियो को देख पहले सोनू सूद ने बैल भेजने की बात कही, फिर कहा- यह परिवार बैल नहीं ट्रैक्टर डिजर्व करता है। फिर वादे के मुताबिक, कुछ ही घंटों में सोनू ने ट्रैक्टर भेज भी दिया। एक अभिनेता की इस मदद को देखकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी दंग रह गए, उन्होंने जहां सोनू को फोन कर सराहना की, वहीं अब बेटियों की पढ़ाई का खर्च खुद उठाने की बात कही है। 

फिर साबित हुआ कि सोनू सूद, रील ही नहीं रियल लाइफ के भी हीरो हैं।

Post a Comment

0 Comments