Recent Tube

header ads

समाजवादी जिला कार्यालय पर जिला सचिव व नगर अध्यक्ष का हुआ स्वागत।Don News Express


समाजवादी जिला कार्यालय पर जिला सचिव व नगर अध्यक्ष का हुआ स्वागत
जौनपुर। आज दिनांक 27 जुलाई 2020 को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवनियुक्त जिला सचिव गण व नगर अध्यक्ष का स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने इस संघर्ष के समय आप समस्त साथियों पर भरोसा करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह उम्मीद आप सभी है कि समाज के दबे, कुचले लोगों को जोड़कर उन्हें भरोसा दिलाते हुए समाजवादी आंदोलन से जोड़ने का काम करेंगे। चूंकि हमारा मुकाबला समाज को बांटने वाली भारतीय जनता पार्टी है। आने वाले 2022 के आम विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को लाने में आप महती भूमिका अदा करेंगे। इसी क्रम में पार्टी द्वारा आह्वान पत्र के माध्यम से चलाये जा रहे जागरूकता अभियान में समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की सहभागिता, सहयोग से कार्यक्रम घर-घर तक पहुंचे और अपनी-अपनी विधानसभा में विधानसभा अध्यक्षों के साथ समस्त सचिव गण सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए बूथ व सेक्टर कमेटियों को बनवाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर श्याम बहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, श्रवण जायसवाल, कमालुद्दीन अंसारी, राहुल त्रिपाठी, अलमास सिद्दीकी, रमापति यादव, नन्दलाल यादव, राजदेव पाल, जगदीश मौर्य, रामसमुझ प्रजापति, अजीज फरीदी, शारदा वर्मा, अंसार इदरीशी, शहनवाज खान शेखू, अजमत खान, लालजी पटेल, राजेन्द्र टाइगर, फिरोज पप्पू सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Post a Comment

0 Comments