जमीनी विवाद में हुए मारपीट में चार घायल।
मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। पवारा थाना क्षेत्र के कुडूरिया गांव में शनिवार को सुबह करीब आठ बजे खेत के मेड को काटने के मामले में हुए मारपीट में बुजुर्ग सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि उक्त थाना क्षेत्र के कुडूरिया ग्राम निवासी अमरनाथ पटेल 42 वर्ष, कैलाश नाथ 50 वर्ष, सूरज कुमार 19 वर्ष , ओम प्रकाश 20 वर्ष को शनिवार को सुबह करीब आठ बजे खेत में मेड बांधने के विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गए। चारो घायलों को परिजन सीएचसी सतहरिया में दाखिल किया। जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। भुक्तभोगी से मिली तहरीर के आधार पर पवारा पुलिस ने संबंधित लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
0 Comments