पति व सौतन के पुत्र की पिटाई से घायल अधेड़ महिला की मौत
खुटहन ( जौनपुर) 15 जुलाई
रामनगर गांव में गत मंगलवार की दोपहर पहली पत्नी से कहासुनी के बाद पति व सौतन के पत्र के द्वारा की गई पिटाई में गंभीर रूप से घायल महिला ने उपचार के दौरान दूसरे दिन दम तोड़ दिया है। अस्पताल से शव घर लाकर इसकी सूचना मृतका के भाई के द्वारा थाने पर दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। दी गई तहरीर में मृतका के पति, उसकी सौतन के पुत्र सहित तीन को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गांव निवासी पदारथ निषाद की दो पत्निया है। जिसको लेकर पहली पत्नी कोतारी देवी (55) का पति से अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार को इसी को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बाद गुस्से में आये पदारथ ने उसकी पिटाई शुरू कर दिया। तभी वहां उसकी दूसरी पत्नी का पुत्र राजू और पड़ोसी युवक सुभम भी आगया। आरोप है कि तीनो ने मिलकर लात घूंसा से अधेड़ महिला कोतारी देवी को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मृतका के मायके से इसी थाना क्षेत्र के शेखूपुर सुतौली गांव निवासी उसका भाई हवलदार निषाद मौके पर पहुंच उसे उपचार हेतु सीएससी ले गया। जहाँ हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। घायल महिला को शाहगंज के एक निजी चिकित्सालय में लेजाकर भर्ती कराया गया। जहाँ बुधवार को उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए अपने जीजा सहित तीन के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दिया है।
0 Comments