*लायन्स इंटरनेशनल फण्ड में लायन्स‘जौनपुर मेन’ ने 16.5 लाख की सहायता राशि भेजी*
कोविड -19 से विश्व के देशों में प्रभावित लोगों के सहायतार्थ लायन्स इंटरनेशनल के आपदा राहत कोष एल.सी.आई.एफ.फंड में वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साथ लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा 22 हज़ार डालर, लगभग रूपए 16 लाख पचास हज़ार की सहायता राशि प्रदान किया गया। इंटरनेशनल आफिस से उक्त धनराशि प्राप्ति पत्र प्राप्त होने पर संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने एल.सी.आई.एफ कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव को प्रदान किया।
संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने बताया कि लायन्स मेन के 22 सदस्यों जिसमें क्षितिज शर्मा,डा राजश्री नायर, माया टंडन, सोमेश्वर केसरवानी, राजेन्द्र कपूर,अशोक मौर्य,ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिन्हा, आर पी सिंह, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी,अमित पांडेय,अरुण त्रिपाठी,दिनेश निगम,शिवानंद अग्रहरी,संदीप गुप्ता,संजय केडिया,अनिल वर्मा,संदीप पाण्डेय,अश्वविनी बैंकर प्रत्येक ने एक-एक हज़ार डालर के बराबर धनराशि देकर सहयोग किया। इन सदस्यों को मोटिवेट करने में गवर्नर डा क्षितिज शर्मा,सै. मो. मुस्तफा,राकेश श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।
इस अभियान के संयोजक एल.सी.आई.एफ.कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने कोविड-19 में बहुत बढ़ चढ़ कर सेवा कार्य किया,संस्था ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड,मुख्यमंत्री राहत कोष,जिला प्रशासन को धनराशि से सहयोग के साथ, इससे प्रभावित लोगों को निरन्तर राशन,भोजन,मास्क,सेनेटाइजर वितरित कर सेवा कार्य किया, और अब लायन्स मेन ऐसा क्लब बन गया जिसने एक सत्र में इतनी बड़ी धनराशि लायन्स इंटरनेशनल को दान किया। कैबिनेट सचिव सै. मो. मुस्तफा ने बताया कि लायन्स इंटरनेशनल फाउंडेशन विश्व का सबसे बड़ा आपदा राहत कोष हैं, जिसमे कोई भी सहयोग कर सकता है। लोगो को प्रेरित करने हेतु,एक हज़ार डालर का दान करने वाले को ये संस्था मेलविन जोन्स फेलो (MJF) की उपाधि से सम्मानित करती है। और इस वर्ष कोविड 19 से प्रभावित देशों में लायन्स इंटरनेशनल ने सबसे अधिक धनराशि सहयोग करते हुए राहत पहुंचाया है।
From- Lions club Jaunpur. Note- All Photographs on mail. President- Lion Sona Banker Date- 18 July 2020
--
Mob- 7007941235
0 Comments