Recent Tube

header ads

लायन्स इंटरनेशनल फण्ड में लायन्स‘जौनपुर मेन’ ने 16.5 लाख की सहायता राशि भेजी।Don News Express


*लायन्स इंटरनेशनल फण्ड में लायन्सजौनपुर मेन ने 16.5 लाख की सहायता राशि भेजी*

कोविड -19 से विश्व के देशों में प्रभावित लोगों के सहायतार्थ लायन्स इंटरनेशनल के आपदा राहत कोष एल.सी.आई.एफ.फंड में वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साथ लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा 22 हज़ार डालरलगभग रूपए 16 लाख पचास हज़ार की सहायता राशि प्रदान किया गया। इंटरनेशनल आफिस से उक्त धनराशि प्राप्ति पत्र प्राप्त होने पर संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने एल.सी.आई.एफ कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव को प्रदान किया। 

 संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने बताया कि लायन्स मेन के 22 सदस्यों जिसमें क्षितिज शर्मा,डा राजश्री नायरमाया टंडनसोमेश्वर केसरवानीराजेन्द्र कपूर,अशोक मौर्य,ज्योति कपूरममता उपाध्यायशर्मिला सिन्हाआर पी सिंहशकील अहमदमनोज चतुर्वेदी,अमित पांडेय,अरुण त्रिपाठी,दिनेश निगम,शिवानंद अग्रहरी,संदीप गुप्ता,संजय केडिया,अनिल वर्मा,संदीप पाण्डेय,अश्वविनी बैंकर प्रत्येक ने एक-एक हज़ार डालर के बराबर धनराशि देकर सहयोग किया। इन सदस्यों को मोटिवेट करने में गवर्नर डा क्षितिज शर्मा,सै. मो. मुस्तफा,राकेश श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा। 

इस अभियान के संयोजक एल.सी.आई.एफ.कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने कोविड-19 में बहुत बढ़ चढ़ कर सेवा कार्य किया,संस्था ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड,मुख्यमंत्री राहत कोष,जिला प्रशासन को धनराशि से सहयोग के साथइससे प्रभावित लोगों को निरन्तर राशन,भोजन,मास्क,सेनेटाइजर वितरित कर सेवा कार्य किया, और अब लायन्स मेन ऐसा क्लब बन गया जिसने एक सत्र में इतनी बड़ी धनराशि लायन्स इंटरनेशनल को दान किया। कैबिनेट सचिव सै. मोमुस्तफा ने बताया कि लायन्स इंटरनेशनल फाउंडेशन विश्व का सबसे बड़ा आपदा राहत कोष हैं, जिसमे कोई भी सहयोग कर सकता है। लोगो को प्रेरित करने हेतु,एक हज़ार डालर का दान करने वाले को ये संस्था मेलविन जोन्स फेलो (MJF) की उपाधि से सम्मानित करती है। और इस वर्ष कोविड 19 से प्रभावित देशों में लायन्स इंटरनेशनल ने सबसे अधिक धनराशि सहयोग करते हुए राहत पहुंचाया है।

From- Lions club Jaunpur. Note- All Photographs on mail. President- LioSona Banker Date- 18 July 2020



--
Ln.Sona Banker
       President 
Lions club Jaunpur
Mob- 
7007941235

Post a Comment

0 Comments