Recent Tube

header ads

जौनपुर:12 फिट का अजगर निकलने से मचा हड़कम्प।Don News Express

12 फिट का अजगर निकलने से मचा हड़कम्प
सूचना के बाद भी नही पहुँची वनविभाग की टीम , डायल 112 पुलिस बोरे में भरकर ले जाकर जंगल मे छोड़ा
मुंगराबादशाहपुर , जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के मधुपुर पेट्रोल पम्प के सामने स्थित एक माकान के सामने शनिवार की रात एक विशालकाय अजगर दिखने से हड़कम्प मच गया । बताते है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मधुपुर स्थित पेट्रोल पम्प के सामने स्थित समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद के ठेकेदार दिग्विजय सिंह के आवास के सामने शनिवार की रात उस समय एक विशालकाय 12 फिट लम्बा अजगर दिखाई दिया जब वह रात में खाना खाने के बाद अपने घर के सामने टहल रहे थे । विशालकाय अजगर को देख उनके होश उड़ गए । उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए । लोगो ने काफी मशक्कत के बाद उस विशालकाय अजगर को एक ड्रम से दबाकर रखा । सुबह होने पर दिग्विजय सिंह ने वन विभाग के रेंजर और डीएफओ से फोन पर वार्ता कर घटना की जानकारी देने का प्रयास किया लेकिन दोनो अधिकारियों का मोबाइल नही लगा जिससे परेशान हो कर उन्होंने डायल 112 पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की सहायता से उक्त विशालकाय अजगर को बोरे में भरवाकर नदी के किनारे जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया । घनी आवादी वाले गाँव मे इस प्रकार बस्ती के बीच इस प्रकार के 12 फिट लम्बे विशालकाय अजगर के मिलने से लोगों में हड़कम्प मच गया । ग्रामीण इस बात को लेकर भी दहशतजदा है कि आसपास और अजगर भी न निकल जाय ।

Post a Comment

0 Comments