सूचना के दो घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची सुरेरी थाने
गंभीर रूप से बीमार उपनिरीक्षक को उपचार के लिए ले गई अस्पताल
तीन-चार दिनो से सांस लेने में दिक्कत और खांसी से पीड़ित थे उपनिरीक्षक
सुरेरी(जौनपुर)27 जुलाई। स्थानीय थाने पर तैनात एक उपनिरिक्षक तीन-चार दिनों से खांसी और सांस लेने में दिक्कत से पिड़ित थे। हालत गंभीर होने पर पुलिसकर्मियों ने 108 नंबर
एंबुलेंस को सूचना देकर अस्पताल भिजवाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक रामानंद को तीन चार दिनों से खांसी और सांस लेने कि शिकायत थी, वही उपनिरीक्षक क्षेत्र के किसी प्राइवेट चिकित्सक के सलाह पर दवा ले रहे थे। सोमवार की सुबह अचानक उनकी हालत गम्भीर हो गई और वे अचेत अवस्था में हो गए। जानकारी होने पर थाना परिसर में कुछ देर के लिये हड़कंप मच गया वही पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए 108 नंबर एंबुलेंस पर सूचना दी, लेकिन सूचना के दो घंटे बाद सुरेरी थाने पर पहुंची एंबुलेंस उपनिरीक्षक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले गई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी रामपुर प्रभात यादव ने बताया की उप निरीक्षक की हालत काफी गंभीर थी, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर थाना परिसर समेत क्षेत्रीय लोगों में उपनिरीक्षक के अचानक तबीयत बिगड़ने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। तो वहीं कुछ पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस में किसी भी तरीके की कोई सुविधा उपलब्ध ना होने का भी आरोप लगाया।
0 Comments