जिला खेल कार्यालय, इंदिरा गांधी स्टेडियम सिद्दिकपुर जौनपुर------- प्रेस विज्ञप्ति भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा पूरे देश के लगभग 1000 जनपदों पर इंडिया केंद्र स्थापित किया जाना है। इन केंद्रों में जमीनी स्तर के प्रशिक्षण/खेलों को मजबूत करने के लिए भूतपूर्व खेल चैंपियनों को लगाए जाने की योजना है जिससे कि भूतपूर्व खेल चैंपियनों के आय का निरंतर स्रोत सुनिश्चित हो सके। अतः उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के भूतपूर्व खिलाड़ी जो सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा किए हो अथवा किसी खेल में डिप्लोमा लिए हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए हो वे अपना आवेदन पत्र दिनांक 24 जुलाई 2020 की अपराह्न 5:00 बजे तक जिला खेल कार्यालय में जमा कर दें ताकि उक्त आवेदन को खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के माध्यम से रीजनल डायरेक्टर, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया को उपलब्ध कराया जा सके आवेदन का प्रोफार्मा कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी श्रीमती नसरीन बानो, क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा दी गई है।
0 Comments