भदेठी कांड पीड़ितों को अशोक सिंह ने पहुचाई राहत जौनपुर: जनपद के विवादित भदेठी आगजनी कांड में पीड़ित ग्रामीणों को वरिष्ठ राजनेता, समाजसेवी और उद्योगपति अशोक सिंह ने तात्कालिक राहत पहुंचाई। घटना के संदर्भ में अशोक सिंह ने कहा की ग्रामीणों के अनुसार कुछ अराजक तत्वों ने पहले तो फायरिंग की और बाद में घर के सदस्यों के भाग जाने पर घरों में आग लगा दी इससे उनका काफी नुकसान हुआ है। दो गुटों में हुए मामूली से झगड़े ने दंगे का रूप ले लिया था ।कई परिवार इसकी चपेट में आ गए थे ।अशोक सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कुछ पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत राशि पहुंचाई है। साथ ही ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह व अन्य अधिकारियों से हादसे की चपेट में आए परिवारों की लिस्ट भी ली है ।इनमें 22 परिवार शामिल हैं। इन सब को शीघ्र ही राहत पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अराजक घटना के जो भी दोषी हैं बिना किसी पक्षपात के उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए । पीड़ित परिवारों को मदद करके उनकी हुई क्षति की पूर्ति की जानी चाहिए । ऐसे हादसे जहां समाज में नफ़रत फैलाते हैं वहीं राष्ट्रीय प्रगति को रोकते हैं। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह, सरोज श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह ,ओम प्रकाश उपाध्याय, प्रदीप यादव आजम स शेख आदि उपस्थित थे
0 Comments