Recent Tube

header ads

ज़िला युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना योद्धा के रूप में सफाईकर्मियों का माल्यर्पण कर सम्मान किया

ज़िला युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में नगर के अम्बेडकर तिराहे पर कोरोना योद्धा के रूप में सफाईकर्मियों का माल्यर्पण कर सम्मान किया गया ततपश्चात उनको मास्क व साबुन भी वितरित किया गया। 
 इस अवसर पर जिला महामंत्री आरिफ हबीब व युवा जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल के नेतृत्व में जमादार सहित स्थानीय सफाईकर्मियों को माला पहनाकर कोरोनकाल में उनके किये गए कार्यो पर उनका सम्मान किया गया। तत्पश्चात समस्त सफाईकर्मियों को मास्क व साबुन वितरित किया गया।उक्त अवसर पर व्यापारी नेताओं ने कहाकि कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ज़रूर लागये तथा साबुन से दिन भर में 5 बार हाथ ज़रूर धोएं इस बात के लिए हम सब मे जागरूकता ज़रूरी है।तत्पश्चात युवा जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला के नेतृत्व में कोरोना योद्धा के रूप में थाना लाइन बाजार पर भी प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडे को मास्क व साबुन देकर उनका सम्मान भी किया गया उक्त अवसर पर सुमित उपाध्याय, अनिल त्रिपाठी, मनोज डब्बू,उदय सिंह,सात्विक सिंह कौशिक,गोलू सिंह,रंजय सोनकर,विशाल मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments