- जिला प्रशासन की एक तरफा कार्रवाई से मुस्लिम समुदाय में भय का माहौल
जौनपुर। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी मो. आजम खान ने जिला प्रशासन पर सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे कार्य करने का आरोप लगाया है। उन्होंने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि जौनपुर गंगा जमुनी तहज़ीब और आपसी भाईचारे की पहचान है इस तरह की घटना से जौनपुर की गंगा जमुनी तहज़ीब को चोट पहुंची है लेकिन जिला प्रशासन की तरफ़ से जारी पुलिसिया दमन से मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, दो समुदायों के बीच के झगड़े में एक समुदाय को निशाना बनाना जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
उन्होंंने कहा कि मामले के तत्काल बाद जिला प्रशासन ने जिस तत्परता के साथ समाजवादी साथी जावेद सिद्दीकी सहित दो दर्जन से अधिक लोगों पर गम्भीर धाराओं में मुकदम दर्ज कर के आनन—फानन में जेल भेजा है उससे कहीं न कहीं सपा कार्यकर्ताओं और विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों में दहशत का माहौल है।
उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले केराकत के पसेवां गांव में निषाद समाज की युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी जिसमें परिजनों के अनुसार भाजपा नेताओं के इशारे पर उक्त प्रकरण में जिला प्रशासन लीपापोती करने का काम कर रहा है।
आज़म खान ने प्रदेश सरकार से उक्त प्रकरण में न्यायिक जांच की मांग करते हुए सपा नेता सहित बेगुनाह लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ समाजवादी नेता चुप नहीं बैठेंगे।
0 Comments