Recent Tube

header ads

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पुलिस कस्टडी में  फावड़े से अधेड़ मिठाई लाल को एक व्यक्ति ने फावड़े से किया हमला । इलाज़ के दौरान #प्रयगाराज में हुई मौत।घटना CCTV में कैद ।पुलिस ने फावड़े से काटने वाले आरोपी को बता दिया मानसिक रूप से विछिप्त। रानीगंज कोतवाली का मामला। आखिर लॉकअप के अंदर कैसे पहुंचा फावड़ा।भाई से जमीनी विवाद के बाद पुलिस ने दोनों भाई को किया था लाकअप में बन्द।एसपी ने मामले को ठंडे बस्ते में डालने के लिए तीन कांस्टेबल को किया है निलंबित।मामला रानीगंज कोतवाली के अंदर का रानीगंज कोतवाली के आमापुर बेर्रा निवासी मेवा लाल और मिठाई लाल के बीच जमीन का विवाद था कल शाम विवाद बढ़ने पर दोनों लोगो ने 112 को काल किया जिसमे पुलिस ने दोनों पक्षो को थाने में बैठाया । मृतक मिठाई लाल के घायल अवस्था में बयान के आधार को माने तो आधी रात को उसके भाई मेवा लाल और उसके भाई ने थाने के अंदर रखे फावड़े से पेट में वार कर दिया और पुलिस वाले आनन् फानन में जिला अस्पताल ले गए और मामला गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया जहाँ एसओ मृत्युंजय मिश्र ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए तत्काल प्रयागराज लेकर चले गए और प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया जहा कल शाम को इलाज़ के दौरान मिठाई लाल की मौत हो गयी और जब इसकी सुचना पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को हुई तो तीन सिपाही को निलंबित कर दिया ।रानीगंज थाने के हेड कांस्टेबिल राजित राम गुप्ता ,मुन्सी राजेश कुमार और 112 के आरक्षी शुभम खरवार को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया और थाना प्रभारी मृत्युंजय मिश्रा और सीओ रानीगंज के शिथिल पर्यवेक्षण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र द्रिवेदी को दी है |वही जहा मरने से पूर्व मृतक ने आरोप लगाया है की उसके भाई ने ही फावड़े से वार किया तो पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा की दोनों भाइयो का जमीनी विवाद था 112 इनको थाने लेकर आयी और उसके बाद एक विक्षिप्त जो की रेलवे ट्रैक पर घूम रहा था रात में उसी ने मिठाई लाल को मारा जिसकी हालात नाजुक होने के बाद डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया । और इस मामले में 3 पुलिस कर्मियो को निलंबित किया है और उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments